YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 दिल्ली से माता अन्नपूर्णा रथ यात्रा वाराणसी के लिए रवाना

 दिल्ली से माता अन्नपूर्णा रथ यात्रा वाराणसी के लिए रवाना


नई दिल्ली । दिल्ली के राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय से मां अन्नपूर्णा रथ यात्रा वाराणसी के लिए रवाना हो गई है। रथ यात्रा का दिल्ली एनसीआर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है। बृहस्पतिवार दोपहर को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोहन नगर पर रथ यात्रा पहुंची तो यहां भी स्वागत के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा कार्यकर्ता और अन्य संगठनों ने मां अन्नपूर्णा रथ यात्रा के दर्शन किए और लोगों को प्रसाद भी बांटा। गाजियाबाद में घंटाघर के सामने से गुजरते हुए रथ यात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस विभाग और दमकल की गाड़ी के साथ एंबुलेंस भी तैनात थी। बड़ी संख्या में सड़क किनारे लोग माता अन्नपूर्णा के दर्शन कर प्रसाद ले रहे हैं। दरअसल, 15 नवम्बर को मूर्ति को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा। मोहन नगर से घंटाघर की तरफ जाते हुए दूधेश्वरनाथ मंदिर के पास मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज और केंद्रीय मंत्री व सांसद वीके सिंह ने भी दर्शन किए। यहां भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी और श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा के दर्शन कर आनंद महसूस किया। मिली जानकारी के मुताबिक यह सामान्य मूर्ति नहीं है, बल्कि सौ साल से भी अधिक पुरानी प्रतिमा है, जो चोरी होकर कनाड़ा चली गई थी। फिलहाल, केंद्र सरकार की कोशिश और लंबे सघर्ष के बाद कनाडा से प्रतिमा को दिल्ली लाया गया है। जिससे मां अन्नपूर्णा के भक्तों में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग अन्नपूर्णा रथ यात्रा के लिए विभिन्न शहरों से होते हुए वाराणसी जा रहे हैं। मान्यता है कि शिव की नगरी काशी में मां पार्वती अन्नापूर्णा के रूप में विराजमान हैं और उन्होंने खुद भगवान भोले को भिक्षा दी थी, तभी से मिले वरदान के तहत माना जाता है कि काशी में कोई भी शख्स भूखे नहीं सो सकता, क्योंकि उसका पेट खुद मां अन्नपूर्णा भरती हैं। मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा आने पर इस मान्यता को और मजबूती मिल गई है। जानकारी के मुताबिक माता की मूर्ति की पुर्नस्थापना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए जाने की उम्मीद है।
 

Related Posts