मुंबई। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार आठवें दिन शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले 26 दिनों में पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी थी। वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था। हालांकि सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल -डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती कर रहे हैं। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं। दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपए प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपए प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपए प्रति लीटर है।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं