मुंबई । शाहरुख खान की बेटी सुहाना की जब भी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, वहां पल भर में ही वायरल हो जाती है।अक्सर सुहाना अपने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं।इस बार सुहाना की सबसे खास दोस्त ने उनकी फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है।फोटो में सुहाना खान अपनी दोस्त को गले लगाते हुए दिख रही हैं।
सुहाना की यह तस्वीर उनकी दोस्त प्रियंका केडिया ने शेयर की है।फोटो में सुहाना अपनी आंखें बंद कर अपने दोस्त को हग कर रही हैं।उनके चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान है।तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि वहां अपने दोस्त के गले लगकर सुकून महसूस कर रही हैं। सुहाना, व्हाइट स्वेटर में बेहद स्टनिंग लग रही हैं। फैंस को उनकी यह अदा बेहद भा रही है।वहीं, दूसरी फोटो में सुहाना ब्लैक टॉप, जैकेट और ट्रैक पैंट पहने हुए पार्क में घूमती हुई नजर आ रही हैं।सुहाना के एक्सप्रेशंस और मुस्कुराहट से साफ पता चल रहा है कि वहां बेहद रिलैक्स और खुश हैं। शाहरुख खान की 21 साल की बेटी सुहाना इस वक्त न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं।सुहाना का ड्रेसिंग सेंस अपनी मां गौरी खान और पिता शाहरुख की ही तरह बहुत अच्छा है।वहां अक्सर अपनी ड्रेसेज से लोगों को हैरान करती रहती हैं।सुहाना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके इंस्टाग्राम पर दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सुहाना की खास दोस्त ने शेयर की फोटों, पल भर में हो गई वायरल