दुबई । टी20 विश्व कप के फाइनल में अब 14 नवबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला होगा। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी थी। वहीं गुरुवार रात को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड ने मैच विजेता पारी खेली। वेड ने 19 वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के लगाये। इस दौरान मार्कस स्टोइनिस के साथ वेड ने 40 गेंदों पर 81 रन की शानदार साझेदारी बनायी। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले के अंत में पांच विकेटों से जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पाक टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पाक ने चार विकेट पर 176 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 19 ओवर में ही पांच विकेट पर 177 रन बनाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी जबकि न्यूजीलैंड पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है और अब दोनो का ही लक्ष्य इस खिताब बो जीतना रहेगा। जिस प्रकार से सेमीफाइनल मुकाबले हुए हैं उससे यह तय है कि खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा। दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल में जिस प्रकार से बल्लेबाजी की है वह देखने लायक रही है।
स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में होगी खिताबी टक्कर