दुबई । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में हार के बाद निराश नजर आये पर उन्होंने अपनी टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेला है उससे वह संतुष्ट हैं । वहीं जब उनसे पूछा गया कि मैच कहां से उनके हाथ से निकला तो आजम ने कहा कि मैथ्यू वेड का कैच अगर हसन अली पकड़ लेते तो परिणाम कुछ और होता। हसन ने यह कैच 19वें ओवर में छोड़ा था और इसके बाद वेड ने लगातार तीन तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
पाक कप्तान ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया था पर ऑस्ट्रेलियाई पारी के अंत में हमने विरोधी टीम को कई अवसर दे दिये जिससे मैच में हमें हार का सामना करना पड़ा। बाबर ने विशेष रुप से हसन कैच का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम वह कैच ले लेते तो शायद इससे कुछ फर्क पड़ता क्योंकि नया बल्लेबाज क्रीज पर आता तो उसके लिए बड़े शॉट खेलना आसान नहीं होता। इस हार के साथ ही पाक टीम का सफर समाप्त हो गया इस टूर्नामेंट में उसने सुपर सिक्स के अपने पांचों मुकाबले जीते थे और टीम जबरदस्त लय में थी पर सेमीफाइनल में एक कैच ने ही उसका खेल बिगाड़ दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान भी पाक गेंदबाजों ने खेल पर अपनी पकड़ बनाये रखी पर वेड के तूफान के सामने उसकी एक न चली। उन्होंने कहा, 'जिस तरह हम यह टूर्नामेंट खेले उससे एक कप्तान के रूप में काफी संतुष्ट हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इसके बाद हम इन गलतियों से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे। बाबर ने कहा, 'बेशक, हम टूर्नमेंट में अच्छा खेले। हमारे आत्मविश्वास में इजाफा हुआ है और हम आगे भी इसी तरह खेलते रहने का प्रयास करेंगे। खिलाड़ियों की जो भूमिकाएं तय की गई थीं वे उन्होंने अच्छी तरह निभाई हैं।'
स्पोर्ट्स
हार से निराशा पाक कप्तान आजम बोले, अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं