नई दिल्ली । केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, कपड़ा, उपभोक्ता मामले तथा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में एफडीआई पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढता़ रहा है। सीआईआई-केआईटीए द्वारा आयोजित भारत-कोरिया व्यवसाय साझीदारी फोरम के 4 चौथे संस्करण को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा,'आज हम निवेशों के लिए एक आकर्षक और पसंदीदा गंतव्य बन चुके हैं। गोयल ने रक्षा एवं रिटेल जैसे नए क्षेत्रों में निवेश करने के लिए दक्षिण कोरिया के उद्यमियों को आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, 'हमें ऑटोमोबाइल, कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, चमड़े के उत्पादों, धातु, खनन, रसायन तथा स्टील जैसे हमारे पारंपरिक क्षेत्रों के जरिये भी अपनी पूरक शक्तियों की सहायता करने और साथ ही रक्षा, ई-कॉमर्स तथा रिटेल में नए उभरते अवसरों को देखने की आवश्यकता है। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल को राष्ट्रपति मून की 'नई दक्षिणी नीति' से सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि 'कोरिया की कई कंपनियों ने उन अवसरों का लाभ उठाया है जिसे भारत ने कुशल श्रमबल, निम्न लागत विनिर्माण तथा सरकारी सहायता, जो सरकार भारत की कंपनियों को उपलब्ध कराती है, के प्रतिस्पर्धी तथा तुलनात्मक लाभों का उपयोग करते हुए विश्व को 'मेक इन इंडिया' के लिए प्रस्तुत किया है।
इकॉनमी
भारत में एफडीआई पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है: मंत्री पीयूष गोयल