YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) ओम राउत ने की 'आदिपुरुष' के कास्ट के साथ शेयर की फोटो

(रंग संसार) ओम राउत ने की 'आदिपुरुष' के कास्ट के साथ शेयर की फोटो

डायरेक्टर ओम राउत को अपनी फिल्म 'आदिपुरस' का काम पूरा करने में एक सौ तीन दिन लगे। गुरुवार की सुबह डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के रैप की ऑफिशयल अनाउंसमेंट की है। उन्होंने प्रभास सहित फिल्म के लीड एक्टर्स के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आदिपुरुष के लिए यह एक शूट रैप है। इस फिल्म में कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त गजानन नागे नजर आ रहे हैं। यह खबर टीम के प्रभास के साथ काम खत्म करने के ठीक एक हफ्ते बाद आई है। फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आने वाले प्रभास ने 100 दिनों में अपनी शूटिंग पूरी की। टीम ने इस अवसर को सेट पर एक विशेष केक काटने के समारोह के साथ चिह्नित किया। रैप सेलिब्रेशन की फोटोज के साथ डायरेक्टर ने लिखा, "आखिरी दिन, आखिरी शॉट और अद्भुत यादें लेकिन यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है! जल्द ही मिलते हैं प्रिय प्रभास।"
 

Related Posts