एक्ट्रेस विद्या बालन, प्रतीक गांधी, इलियाना डी'क्रूज और सेंथिल राममूर्ति एक अपकमिंग अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। इसका डायरेक्शन फेमस एड फिल्ममेकर शीर्ष गुहा ठाकुरता करेंगे। इस फिल्म को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। विद्या ने अपनी पोस्ट पर लिखा, "अपनी अगली फिल्म के बारे में सोचती हूं आधुनिक रिश्तों के बारे में एक अनटाइटलड ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है। जो या तो आपको अपनी कहानी या आपके दोस्त की कहानी लगेगी। यह आपको हंसाएगी और रुलाएगी दोनों इमोशन देगी। मैं इस फिल्म में ऑन बोर्ड होने से ही बहुत इंज्वॉय कर रही हूं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में विद्या बालन के साथ प्रतीक गांधी