आरआरआर के टीजर और क्लिप्स ने अब तक एसएस राजामौली की फिल्म के लिए फैंस को एक्साइटेड किया है। लेकिन प्रोड्यूसर्स फिल्म के नए गाने के साथ इसके एक्साइटमेंट को और बढ़ाने को तैयार हैं। इसे उन्होंने "मास एंथम" के रूप में टैग किया है। तेलुगु में नातू नातू टाइटल से नए गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण हैं। अब जो लोग तेलुगु सिनेमा का फॉलो करते हैं, वे जानते हैं कि जूनियर एनटीआर और राम चरण दोनों की अपनी फैन फॉलोइंग हैं। जिनमें से कई लोग उनके डांस स्टाइल के लिए उनको फॉलो करते हैं। अपने अब तक के करियर में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने व्यक्तिगत रूप से कुछ बेहतरीन डांसिंग ट्रैक दिए हैं और नातू नातू भी इसी का फॉर्म है। नातू नातू फिल्म का दूसरा सिंगल है। इस गाने को लिरिसिस्ट चंद्रबोस ने लिखा है, जिसे राहुल सिप्लीगंज, काला भैरव ने गाया है। आरआरआर का म्यूजिक अनुभवी कम्पोजर एम एम केरावनी ने बनाया है। उन्होंने एसएस राजामौली बाहुबली के लिए भी म्यूजिक कम्पोज किया था।