नई दिल्ली । स्पाइसजेट का घाटा सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 561.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन कंपनी को 112.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,538.6 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 1,292.9 करोड़ रुपए थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 2,100.4 करोड़ रुपए हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,405.6 करोड़ रुपए था। एयरलाइन को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 729 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
इकॉनमी
स्पाइसजेट को दूसरी तिमाही में 562 करोड़ का घाटा