YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेटीएम के आईपीओ से देश में बन जाएंगे 350 नए करोड़पति!

पेटीएम के आईपीओ से देश में बन जाएंगे 350 नए करोड़पति!

नई दिल्ली । पेटीएम के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आईपीओ सब्क्रिप्शन के आखिरी दिन कंपनी का आईपीओ फुल सब्सक्राइब्ड हो गया। पेटीएम के 18,300 करोड़ रुपए के आईपीओ को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसे हाथों हाथ लिया है। पेटीएम आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही इसके 350 से अधिक स्टाफ करोड़पति बन जाएंगे। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ के जरिए 4.83 करोड़ शेयर्स जारी किए जाने हैं, लेकिन कंपनी को इसके मुकाबले 5.24 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं। अगले हफ्ते पेटीएम शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली है और 2.5 अरब डॉलर के आईपीओ के बाद कम से कम 350 स्टाफ कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की बदौलत करोड़पति बन सकते हैं। भारत जैसे देश में जहां लोगों की सालाना आमदनी 2000 से भी कम है, उसमें 350 लोगों का एक झटके में करोड़पति बन जाना बहुत बड़ी बात है। पेटीएम की शुरुआत के वक्त उस में ज्वाइन करने वाले बहुत से लोगों को अपने परिजनों या दोस्तों के विरोध का सामना करना पड़ा था। नई कंपनी और कामकाज से जुड़ी अनिश्चितता की वजह से उस समय उन्हें पेटीएम ज्वाइन करने से मना किया जा रहा था, लेकिन अब उनके वही दोस्त और परिजन काफी खुश हैं। शुरुआत में पेटीएम एक छोटी पेमेंट कंपनी थी जिसके पास हजार से भी कम स्टाफ थे। पेटीएम के पास 10,000 से अधिक स्टाफ हैं और कंपनी बैंकिंग, शॉपिंग, मूवी, ट्रैवल टिकट और गेमिंग जैसे कई कारोबार में कामकाज कर रही है।
 

Related Posts