आईसीसी विश्वकप क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलापफ हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल हिट विकेट हो गये। गप्टिल विश्व कप में इस प्रकार आउट होने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गप्टिल जब 35 रन बनाकर खेल रहे थे तो वो फेलुकवायो की गेंद पर हिटविकेट हो गए। फेलुकवायो ने गप्टिल को शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे उन्होंने पुल किया हालांकि इस दौरान वो पूरा घूम गए और अचानक उनका पांव फिसल गया। इस दौरान गप्टिल का पांव विकेट पर जा लगा और वो हिटविकेट आउट करार दिये गए। गप्टिल विश्व कप में हिटविकेट होने वाले पहले कीवी खिलाड़ी हैं। इस मैच में गप्टिल के आउट होने के बाद भी कीवी टीम जीत गयी। वहीं अंक तालिका पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका 6 में से 4 मैच हार गयी है, एक मैच उसका रद्द हो गया जबकि एक मैच में उसे जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका के 6 मैचों में 3 ही अंक हैं और अब उसके महज तीन लीग मैच बचे हैं। अगर वो तीनों लीग मैच भी जीत जाती है तो उसके 9 ही अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में उसका बाहर होना तया है।