YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

भारतीय टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी : गांगुली

भारतीय टीम विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी : गांगुली

 भारतीय क्रिके टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बिना भी भारतीय टीम विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।  धवन बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जबकि भुवनेश्वर खिंचाव के कारण अभी कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। गांगुली ने माना कि धवन का बाहर होना और भूवी का दो-तीन मैचों के लिए बाहर होना एक बड़ा झटका है पर इसके बाद भी भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि उसे परेशानी नहीं होगी।  भारत ने पाकिस्तान को इनके बाहर होने के बाद भी आसानी से हरा दिया। पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम अभी लय में है।उन्होंने कहा, 'चोट पर किसी का वश नहीं है पर भूवी की गैर मौजूदगी में विजय शंकर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम मजबूत है और सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगी।' उन्होंने कहा, 'इस विश्व कप में भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भी अच्छी है।

Related Posts