YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कलेक्टर ने की चिरायु कार्यक्रम की समीक्षा

कलेक्टर ने की चिरायु कार्यक्रम की समीक्षा

कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में 19 जून को चिरायु कार्यक्रम के तहत् नवीन शिक्षा सत्र 2019-20 के प्रारंभ होने से पहले बच्चों में स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी. के. तुर्रे ने बताया कि जिले में गत् वर्ष एक लाख सात हजार 982 स्कूली विद्यार्थी तथा 53 हजार 762 आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिरायु की टीम द्वारा आवश्यकतानुसार निःशुल्क उपचार किया गया। इन बच्चों में मुख्यतः आंखों की कमजोरी, दांत संबंधी परेशानी, विटामिन ’ए’ की कमी, त्वचा रोग जैसी बीमारियां पाईं गई। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चों को छोटे ऑपरेशन की जरूरत है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर करने की कार्रवाई टीम द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि चिरायु कार्यक्रम के तहत् गत वर्ष चलाए गए अभियान के दौरान जिले में 304 हृदय रोग, 52 कटे-फटे होंठ, 79 क्लबफुट, 20 जन्मजात मोतियाबिंद, 2370 दृष्टिदोष, त्वचा संबंधी रोग के 1521, जन्मजात बधिरता के 76 प्रकरण पाए गए। इस कार्यक्रम के तहत् जिले में दस दल गठित किए गए हैं। प्रत्येक दल में दो आयुष मेडिकल ऑफिसर, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्निशियन तथा एक ए.एन.एम. शामिल हैं, जो कि जन्म से 18 वर्ष तक की आयु के स्कूल एवं आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करता है। बैठक में कलेक्टर ने छूटे हुए बच्चों के ऑपरेशन एवं बेहतर ईलाज की कार्रवाई आगामी माह तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Related Posts