YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

दिलबर गर्ल ने फिर लचकाई कमरिया -नोरा ने ‘कुसु कुसु’ से किया नया धमाका

दिलबर गर्ल ने फिर लचकाई कमरिया -नोरा ने ‘कुसु कुसु’ से किया नया धमाका

मुंबई । बालीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के शानदार बेली डांसिंग मूव्स उनके सभी फैंस को पसंद आ रहे हैं। इस गाने का टाइटल है ‘कुसु कुसु’ ।जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार  स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 2  का नया गाना ‘कुसु कुसु’ रिलीज हो गया है। गाने में नोरा फतेही जबदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। नोरा के डांस मूव्स इतने कातिलाना हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस की दिल के धड़कने तेज हो सकती हैं। ये गाना अब यूट्यूब ट्रेंड हो रहा है। 
नोरा ने अभी कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को गाने के आने की खबर दी है। उन्होंने गाने की एक छोटी सी क्लिप के साथ लिखा है- भूकंप…। आखिर आ गया। इसके साथ उन्होंने हार्ट और फायर इमोजी बनाई है। गाने में नोरा शीमेरी ड्रेस में जबरदस्त बैली मूव्स करती दिखाई दे रही हैं। सत्यमेव जयते 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल आडवाणी (एम्मे एंटरटेनमेंट) ने किया है। ये फिल्म गुरुवार, 25 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यहां देखें पूरा गाना- इस गाने की बात करें तो जहरा खान और  देव नेगी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने को म्यूजिक और लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि नोरा इससे पहले रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव ज्यते’ के प्रीक्वल में भी आइम नंबर करती दिखाई दी थी।
 ‘सत्यमेव जयते’ में नोरा ने ‘दिलबर’ गाने पर ऐसे मूव्स दिखाए थे कि फैंस उन्हें दिलबर गर्ल की कहने लगे हैं। अपने बोल्ड लुक्स और डांस को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ के गाने ‘कुसु कुसु’ के धमाकेदार टीजर के बाद फिल्म का गाना आज रिलीज हो गया है। इस बात की जानकारी खुद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। गाने में नोरा का डांस एक बार फिर से कहर मचाने वाला है। 
 

Related Posts