YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भी दिग्गज कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफ़सी ट्विन्स और कोटक बैंक के शेयरों के टूटने से बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 122.35 अंक करीब 0.20 फीसदी नीचे आकर 60,596.36 पर पहुंच गया। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला निफ्टी भी 45.45 अंक तकरीबन 0.25 फीसदी फिसलकर 18,064 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एचडीएफ़सी के शेयरों में एक फीसदी से अधिक की गिरावट रही। इसके बाद कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड के शेयर भी नीचे आये हैं जबकि दूसरी ओर टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व, मारुति, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर ऊपर आये। पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स 32.02 अंक  करीब 0.05 फीसदी बढ़कर 60,718.71 पर और निफ्टी 6.70 अंक या 0.04 फीसदी उछलकर  18,109.45 पर बंद हुआ था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने गत दिवस 424.74 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी। 
 

Related Posts