YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अलाना पांडे की सगाई पार्टी में पहुंचे बिपाशा बसु व लारा दत्ता -सलमान की बहन अलवीरा और डिजाइनर एश्ले रेबैलो भी आए नजर

अलाना पांडे की सगाई पार्टी में पहुंचे बिपाशा बसु व लारा दत्ता -सलमान की बहन अलवीरा और डिजाइनर एश्ले रेबैलो भी आए नजर

मुंबई। ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजन अलाना पांडे ने हाल ही बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अलाना पांडे ने सगाई के बाद एक पार्टी रखी, जिसमें कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज शामिल हुए। अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी और उसकी तस्वीरें व वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
  अलाना पांडे की सगाई में लारा दत्ता, बिपाशा बसु, सलमान खान की बहन अलवीरा और उनके डिजाइनर एश्ले रेबैलो भी पहुंचे। एश्ले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलाना की सगाई का वीडियो भी शेयर किया है। कुछ दिन पहले अलाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें उनके लवर उन्हें प्रपोज करते दिख रहे थे। साथ में अलाना ने लिखा था, 'जब तक मैं तुमसे नहीं मिली थी, तब तक किसी और इंसान से इतना प्यार करने के बारे में सोच भी नहीं था। मुझे रोज हंसाने के लिए और इतना सारा प्यार करने के लिए बहुत शुक्रिया। आपने वाकई मुझे इस जहां में सबसे खुशकिस्मत इंसान महसूस करवाया है। मैं आपके साथ परिवार बसाने के लिए तैयार हूं, अब और इंतजार नहीं कर सकती।'
 

Related Posts