दुबई । टी20 विश्वकप क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा है कि एक समय ऐसा भी था जब लोग मुझसे नफरत करते थे। इसका कारण 2019 की एशेज सीरीज में टीम की हार रही है। तब मार्श ने सात विकेट लिए थे पर इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। मार्श ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया काफी जुनूनी होते हैं, वे क्रिकेट को पसंद करते हैं! वे चाहते हैं कि लोग अच्छा प्रदर्शन करें और इसमें कोई शक नहीं कि मुझे टेस्ट में काफी अवसर मिले लेकिन मैं उनका लाभ नहीं उठा पाया। उम्मीद करता हूं कि अब लोग मुझे पसंद करेंगे क्योंकि मैं वापसी कर रहा हूं और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना पसंद करता हूं।
मार्श ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएई दौरे पर खराब प्रदर्शन किया था। इसके बाद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनका अनुबंध तक समाप्त कर दिया था। वहीं इस बार टी20 विश्व कप में मार्श ने पुरानी खराब यादों को भुलाकर शानदार प्रदर्शन कर अपने को साबित किया है।
स्पोर्ट्स
उम्मीद करता हूं कि अब लोग मुझे पसंद करेंगे : मार्श