नई दिल्ली । देश में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। पिछले माह तक पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ी थीं पर इसके बाद केन्द्र सरकार के आयात शुल्क में कमी के बाद से ही इसकी कीमतें कम हुई हैं। राज्य सरकारों के वैट कम करने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव