YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

सर्दियों में होंठ इस प्रकार बने रहेंगे कोमल  

सर्दियों में होंठ इस प्रकार बने रहेंगे कोमल  

सर्दियों के मौसम में महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान होठों के फटने से होती हैं। इसके साथ ही हाथ-पैरों की त्वचा भी ड्राइनेस का शिकार होने लगती है और इसका सीधा असर आपकी खूबसूरती पर पड़ता है। कुछ टिप्स अपनाकर आप सर्दी के मौसम में भी अपने होठों को कोमल और मुलायम बनाए रख सकती हैं। फटे होंठों के लिए शहद वरदान समान होता है। 
ताजे दूध की क्रीम खाना बहुत लोगों को पसंद है, पर क्या आपको मालूम है कि यह आपके होंठों को नरम बनाती है। इसके लिए आपको रोजाना क्रीम को 10 मिनट तक होठों पर लगाना होगा और फिर गुनगुने पानी में भीगी रूई के फाहे से इसे हल्के हाथों से साफ कर लें। कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क साफ दिखने लगेगा।
अपने चेहरे की तरह ही होठों की सफाई का भी ख्याल रखें। इसके लिए रोजाना सोने से पहले अपने होठों को गुनगुने पानी से साफ करें और फिर मुलायम कपड़े से पोंछे लें। इसके बाद कोई अच्छा लिप बाम लगाकर सोएं। आप चाहें तो लिप बाम की जगह देसी घी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।दिनभर जितना हो सके पानी पीते रहें। यह आपके होठों की नमी को बरकरार रखता है, जिससे आपके होंठ कोमल बने रहते हैं।
 

Related Posts