YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पीएम से पहले सपावालों ने किया 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का लोकार्पण -पुलिस को दिया चकमा, पहुंचे आजमगढ़, निकाली कई किमी साइकिल रैली

 पीएम से पहले सपावालों ने किया 'पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे' का लोकार्पण -पुलिस को दिया चकमा, पहुंचे आजमगढ़, निकाली कई किमी साइकिल रैली

आजमगढ़। आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी नेता पुलिस को चकमा देकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुंचे और सांकेतिक रूप से पुष्प वर्षा कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया। जिसके बाद सपा के लोगों ने एक्सप्रेसवे पर साइकिल यात्रा भी निकाली। मंगलवार की सुबह समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व सपा विधायक नफीस अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साइकिल से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पुलिस को चकमा देकर पहुंच गए, एक्सप्रेस-वे पर सपा नेताओं ने साइकिल को खड़ा कर पुष्प वर्षा की और सांकेतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का लोकार्पण कर दिया।
  लोकार्पण के बाद सपा नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं ने कई किलोमीटर तक एक्सप्रेस वे पर साइकिल चलाई। इस दौरान सपा विधायक नफीस अहमद ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला और इसको बनाने का काम अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में शुरू किया था और समाजवादी एक्सप्रेस वे पूर्वांचल को एक सौगात दी थी। जिससे पूर्वांचल की तरक्की का रास्ता खुल सके। भाजपा सरकार लगातार अखिलेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों पर अपना मोहर लगाकर अपना नाम कर रही। इनकी कोई सोच नहीं है आज उसी तरीके से जो है समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन हम लोगों ने दुर्गा प्रसाद यादव के नेतृत्व में आज तमाम कार्यकर्ता नेता साथियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन कर दिया। फूल वर्षा कर दी जिससे यह संदेश जा सके की इस उत्तर प्रदेश का तरक्की का रास्ता कोई बना सकता है। इसको कोई आगे ले जा सकता है उत्तम प्रदेश कोई बना सकता है तो उसका नाम अखिलेश यादव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुल्तानपुर के कूरेभार में दोपहर 1:20 पर 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के सामने एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर और मिराज 2000 फाइटर जेट्स द्वारा फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग का भव्य शो किया जाएगा।
 

Related Posts