YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए कार्यक्रम घोषित किया मेलबर्न, सिडनी सहित सात शहरों में खेले जाएंगे मैच 

 आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए कार्यक्रम घोषित किया मेलबर्न, सिडनी सहित सात शहरों में खेले जाएंगे मैच 


दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 2022 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप पुरुष टूर्नामेंट  के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आईसीसी के अनुसार ये मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडीलेड सहित 7 शहरों में खेले जाएंगे। यह मैच 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। कप की मेजबानी  जिन 2 अन्य शहरों में टूर्नामेंट के मैच आयोजित किए जाएंगे उनमें जीलांग और होबार्ट शामिल हैं। इनमें हालांकि राउंड एक के मैच होने की संभावना है जबकि फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। 
आईसीसी के अनुसार, ‘अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे जिनकी मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी करेंगे।' सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडीलेड ओवल में 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए जिन देशों ने सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वालीफाई किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया और उप-विजेता न्यूजीलैंड भी शामिल हैं। उनके अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने भी सीधे सुपर 12 में जगह बनायी है। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले चरण में खेलना होगा। पहले चरण की चार अन्य टीमों का फैसला दो क्वालीफाईंग टूर्नामेंट से होगा। इनमें से पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में जबकि दूसरा जून और जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।' 
 

Related Posts