YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) -विजय देवरकोंडा ने माइक टायसन के साथ शुरू की 'लाइगर' की शूटिंग

(रंग संसार) -विजय देवरकोंडा ने माइक टायसन के साथ शुरू की 'लाइगर' की शूटिंग

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइगर' की शूटिंग में बिजी हैं। विजय और अनन्या पांडे अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए हाल ही में पूरी टीम के साथ अमेरिका पहुंचे हैं। जहां फिल्म स्टार विजय की भिड़ंत महान बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन से होने वाली है। इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। अब अमेरिका पहुंचते ही फिल्म स्टार विजय देवरकोंडा ने माइक टायसन के साथ अपनी पहली फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए विजय देवरकोंडा ने लिखा, "ये मेरा प्यार हैं। मैं इनके साथ बिताए हर पल को याद बना रहा हूं और ये हमेशा के लिए बेहद खास रहने वाला है। लाइगर वर्सेज द लीजेंड। जब मैं आयरन माइक टायसन के सामने पहली बार आया।" बता दें कि पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही इस एक्शन ड्रामा फिल्म को करन जौहर और चार्मी कौर को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को मेकर्स कुल 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज करेंगे।

Related Posts