सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों 'शेरशाह' के बाद अब फिल्ममेकर करन जौहर की अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। करन जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी इस नई एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए साइन किया है। अब खबर आ रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म पर काम करना भी शुरू कर दिया है। मुंबई के एक फिल्म स्टूडियो में सिद्धार्थ ने इस फिल्म के एक्शन दृश्यों की रिहर्सल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनटाइटल्ड फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट साउथ स्टार राशि खन्ना को कास्ट किया गया है। फिल्म के अगले महीने फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। टीम अपने प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी हुई है। इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा, जिसमें सिद्धार्थ कभी न देखे गए अवतार में दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर और सागर करेंगे। पुष्कर और सागर लगभग एक साल से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने रेकी भी पूरी कर ली है। माना जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शंस सिद्धार्थ की इस फिल्म के साथ बड़े पैमाने पर एक्शन मूवी स्पेस में कदम रखने जा रहा है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करन जौहर की एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म पर काम किया शुरू