
इमरान हाशमी इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'Dybbuk' को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर आ रही है कि इमरान को एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है। एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स इन दिनों एक्टर से बातचीत में लगे हैं। इस पर इमरान ने कहा, "हां, मैं हॉलीवुड में अवसर तलाश रहा हूं, लेकिन मैं इसे गुप्त रखना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि सही समय आने पर वह सबकुछ बता देंगे। इमरान को खुशी है कि उनके प्रशंसकों ने उनकी फिल्म 'Dybbuk' की तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की है। इमरान के प्रशंसकों का मानना है कि यह फिल्म केवल सुपरनैचुरल ही नहीं है, बल्कि इसमें अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर कहानी बुनी गई है। फैंस की मानें तो किसी हिन्दी फिल्म में पहली बार यहूदियों के पौराणिक कथाओं पर प्रकाश डाला गया है। ऐसी चर्चा है कि 'Dybbuk' के हॉलीवुड फिल्मों से तुलना के कारण ही उन्हें इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है।