YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पीएसएल में क्वेटा की ओर से खेलना चाहते हैं अफरीदी 

पीएसएल में क्वेटा की ओर से खेलना चाहते हैं अफरीदी 

लाहौर । पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 2022 वें संस्करण में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेल सकते हैं। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने यह बात कही है। वहीं इससे पहले अफरीदी ने स्वयं कहा था कि वह 2022 में अपने आखिरी पीएसएल सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा बनना चाहेंगे। अफरीदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर फ्रेंचाइजी (मुल्तान सुल्तान्स) मुझे रिलीज करती है तो मैं क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व करना पसंद करूंगा। पीएसएल के 2022 सत्र के लिए प्लेयर ड्राफ्ट दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगा पर मुल्तान सुल्तान्स के प्रबंधक और सीओओ हैदर अजहर ने कहा है कि फ्रैंचाइज़ी द्वारा अफरीदी को रिहा किए जाने की अभी पुष्टि नहीं हुई है। अफरीदी ने पीएसएल में 50 मैच खेले हैं और 44 विकेट लिए हैं। अफरीदी ने अपने पीएसएल करियर में 465 रन बनाए हैं। 
अफरीदी का अंतरराष्ट्रीय करियर 2 दशकों से अधिक समय तक रहा। इस 41 वर्षीय ने 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की ओर से खेला है। अफरीदी ने अपने टी20आई करियर में 97 विकेट भी लिए हैं। वह एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान की ओर से तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 
 

Related Posts