जयपुर । टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही टी20 में अच्छे प्रदर्शन के बाद कहा कि अभी वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर कुछ नहीं कह सकते। अश्विन ने लंबे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मैच जीतने के बाद अश्विन ने कहा कि द्रविड़ ने अंडर-19 के कोच रहते कड़ी मेहनत की थी पर सीनियर के साथ उनकी कोचिंग कैसी है, इस पर अभी टिप्पणी नहीं की जा सकती। इसके लिए कुछ समय चाहिये रहेगा। साथ ही कहा कि द्रविड़ के कामकाज का तरीका ऐसा है कि वह किसी को भी गलती निकालने का अवसर नहीं देते। उनका पूरा ध्यान हमारी तैयारी और प्रतिक्रियाओं पर होगा जिससे भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर उत्साह का माहौल बना रहे।
अश्विन ने कहा कि कीवी टीम के खिलाफ पहले मैच में धीमी गेंदबाजी अधिक प्रभावी रही। साथ ही कहा कि मैंने इस पिच पर वैसी ही गेंदबाजी की जैसे सेंटनर ने दूसरी पारी में की थी। इस पिच पर 180 का स्कोर मुकाबले के लिए अच्छा था पर हमने कीवी टीम को 164 पर ही रोक लिया। बल्लेबाजी करते समय हमें लग रहा था कि हम 15वें ओवर में जीत जाएंगे पर कीवी गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण यह मैच आगे तक गया।
स्पोर्ट्स
द्रविड़ की कोचिंग पर अभी टिप्पणी नहीं कर सकते : अश्विन