YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना फिर दिखाए तेवर, 24 घंटे में सामने आए  11,919 नए मामले, 470 ने जान गंवाई

कोरोना फिर दिखाए तेवर, 24 घंटे में सामने आए  11,919 नए मामले, 470 ने जान गंवाई

नई दिल्ली । महामारी कोरोना के घातक वायरस ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। संक्रमण के मामलों में गुरुवार को बढ़ोतरी देखी गई। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 11 हजार 919 नए मरीज मिले। इस दौरान 470 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, भारत में 1 लाख 28 हजार 762 मरीजों का इलाज जारी है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3 करोड़ 44 लाख 78 हजार 517 पर पहुंच गई है। वहीं, 4 लाख 64 हजार 623 मरीज जान गंवा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की पूरी खुराक लेने वाले लोगों की संख्या देश में पहली बार टीके की एक खुराक लेने वाले लोगों के पार चली गयी है। 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जन भागीदारी’ और ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ की दूरदृष्टि, सरकार में लोगों का विश्वास और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के कारण यह उपलब्धि मिली है। मांडविया ने एक बयान में कहा, ‘देशव्यापी टीकाकरण कवरेज में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार पूरी तरह टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या उन लोगों के पार चली गयी है जिन्होंने टीके की केवल एक खुराक ली है।’ महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,003 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 66,26,875 और 1,40,668 हो गई। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में टीके की कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की संख्या दिन में सात करोड़ के पार हो गई। वहीं टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों की संख्या 3.46 करोड़ है। 
कोविड-19 के केरल में 6,849 और आंध्र प्रदेश में 230 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। केरल में कोविड-19 के 6,849 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 50,77,984 हो गई। वहीं 388 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,475 हो गई। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 230 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,70,516 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 346 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 20,53,480 हो गई। तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,421 हो गई। यहां 2,615 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 

Related Posts