YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हिंदू बनाम हिंदुत्व की बहस में कांग्रेस नेता शशि थरूर की एंट्री

हिंदू बनाम हिंदुत्व की बहस में कांग्रेस नेता शशि थरूर की एंट्री

नई दिल्ली । हिंदू बनाम हिंदुत्व की बहस में अब कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी एंट्री ले ली है। थरूर ने हिंदुत्व की विचारधार की तुलना ब्रिटिश फुटबॉल टीम हूलीगन से की है। थरूर ने कहा है कि इस टीम की विचारधारा है कि अगर आप किसी और टीम को सपोर्ट करते हैं, तो हम आप पर वार करेंगे। दूसरी तरफ  थरूर ने हिंदू धर्म को हिंदुत्व से अलग बताते हुए यह कहा है कि यह विविधता, बहुलवाद, सहिष्णुता का धर्म है। बता दें कि थरूर ने यह बयान अपनी किताब 'प्राइड, प्रेजूडिस एंड पंडिटरी: द असेंशियल शशि थरूर' के लॉन्चिंग के समय बुधवार को कही। यह किताब थरूर की पूर्व में लिखी 22 किताबों, आर्टिकल और उनके भाषणों के सर्वश्रेष्ठ अंशों का संकलन है। प्रकाशक और नॉवलिस्ट डेविड डेविडर से बात करते हुए तिरुवनंतपुरम में बुक लॉन्चिंग के दौरान थरूर ने यह भी बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया और कैसे उनके समय में मनोरंजन का सिर्फ एक साधन किताबें ही हुआ करती थीं। इस चर्चा के अंत में शशि थरूर ने पाकिस्तानी संसद द्वारा साल 2017 में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा के खिलाफ अपील करने की दी गई इजाजत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'भारत ने न्याय के लिए अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के आगे गुहार लगाकर सही किया। अगर पाकिस्तान बिना निष्पक्ष मौका दिए ही भारतीय नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करता है, तो इससे उसे दुनिया की नजरों में शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी।' थरूर ने आखिर में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान में पकड़े गए अपने नागरिक को बचाने में भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसी माह कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी एक किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम से आतंकी संगठनों से कर के विवाद छेड़ दिया था। खुर्शीद के इस बयान से इतना बवाल हुआ कि उनके घर तक पर हमला और आगजनी की खबरें आईं और दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज कराई गई थी।
 

Related Posts