YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन से टक्कर लेने ताइवान तैयार, एफ-16 लड़ाकू विमानों की पहले कॉम्बैट विंग को ब़ेड़े में शामिल किया 

चीन से टक्कर लेने ताइवान तैयार, एफ-16 लड़ाकू विमानों की पहले कॉम्बैट विंग को ब़ेड़े में शामिल किया 

ताइपे । ताइवान और चीन के बीच गर्माते माहौल के बीच ताइवानी राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने अमेरिका के साथ सैन्य सहयोग की सराहना की है।त्साई ने उन्नत एफ-16 लड़ाकू विमानों की पहले कॉम्बैट विंग को बेड़े में शामिल कर लिया है। चीन ने लगातार ताइवान की वायुसीमा में लड़ाकू विमान भेज रहा हैं। अक्टूबर महीने में चीन ने करीब 200 लड़ाकू विमान भेज दिए थे। 
त्साई ने अपने सबसे उन्नत एफ-16एस और एफ-16वी के पहले स्क्वाड्रन का अनावरण किया है। मौके पर उन्होंने कहा है कि यह प्रोजेक्ट ताइवान और अमेरिका की दृढ़ प्रतिबद्धता को दिखाता है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब तक हम लोकतंत्र और आजादी के मूल्यों का पालन करते हैं तब तक हमारे साथ एक ही मोर्चे पर समान विचारधारा वाले देश खड़े होने वाले है। त्साई ने कहा कि जैसे-जैसे अधिक एफ-16वी सेवा में प्रवेश करेगी ताइवान की सुरक्षा और भी मजबूत होगी। बता दें कि अमेरिका का ताइवान के साथ कोई आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं है लेकिन बीजिंग द्वारा ताइवान को लगातार धमकाने के बाद अमेरिका खुलकर ताइवान के समर्थन में आगे आया है। अमेरिका ताइवान के लिए एक बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम ताइवान की रक्षा करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
 

Related Posts