YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें आ रही बाजार में  -शानदार स्पीड और बैटरी रेंज का मिलेगा फायदा

कई शानदार इलेक्ट्रिक कारें आ रही बाजार में  -शानदार स्पीड और बैटरी रेंज का मिलेगा फायदा

नई दिल्ली ।  प्रदूषण का स्तर बढ़ने और पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से बीते दो साल में तो इलेक्ट्रिक सेगमेंट कारों की तरफ लोगों का काफी ध्यान गया है। भारत में फिलहाल टाटा नेक्सॉन ईवी  टाटा टिगोर ईवी  एमजी जेडएस ईवी जैसी कारों की बंपर बिक्री होती है। आप भी अगर इन दिनों इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए, क्योंकि आपके लिए महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, मिनी कूपर एसई, निसान और रेनो के साथ ही टेस्ला जैसी कंपनी भी एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च करने वाली हैं। ये सभी कारें 6 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की होंगी।
अगले महीने से लेकर अगले साल तक भारत में इलेक्ट्रिक कारों का काफिला आने वाला है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा महिंद्रा की अपकमिंग महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक और महिंद्रा एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक जैसी कारों की है। इसके साथ ही भारत में जल्द ही टाटा मोटर्स भी अपनी हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कारों का इलेक्ट्रिक वेरिएंट टाटा अल्ट्रॉज ईवी और टाटा टिएगो ईवी लॉन्च करने वाली है। ह्यूंदै मोटर्स भी जल्द ही भारत में अपडेटेड ह्यूंदै कोना  के साथ ही आयोनिक 5  जैसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की कोशिश में हैं। 
भारत में अगले कुछ दिनों में मिनी कूपर एसई इलेक्ट्रिक भी लॉन्च होने वाली है। अगले साल भारत में मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक  मारुति फ्यूचरो-ई, टाटा सिएरा, निसान लीफ, रेनो जो, रेनो के-जेडई के साथ ही टेस्ला मॉडल 3 र टेस्ला मॉडल एस जैसी इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होंगी। बता दें ‎कि देश की महंगे पेट्रो‎ल और डीजल से जनता काफी परेशान है और खासकर महानगरों में तो लोगों की स्थिति काफी दयनीय है। ऐसी स्थिति में लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट कर रहे है। 
 

Related Posts