नेशनल कैंसर डे पर माधुरी दीक्षित ने खुलासा किया कि उनके बेटे रयान ने अपने बाल कैंसर सोसायटी को डोनेट कर दिए हैं। माधुरी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटे के इस नेक काम के बारे में बताया। माधुरी ने लिखा कि कीमोथैरेपी के दौरान अपने बाल खोने वाले कैंसर रोगियों को देखकर रयान का दिल टूट गया था। वे जिस चीज से गुजरते हैं, उनके बाल झड़ जाते हैं। मेरे बेटे ने अपने बाल कैंसर सोसायटी को दान करने का फैसला किया। हम माता-पिता के रूप में उसके फैसले से रोमांचित थे। बालों की जरूरी लंबाई बढ़ने में लगभग दो साल लग गए।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) माधुरी दीक्षित के बेटे रयान ने कैंसर सोसायटी को डोनेट किए बाल,