अनुष्का शेट्टी के जन्मदिन पर राधे श्याम के मेकर्स ने एक फिल्म तोहफे में दी है। वे अनुष्का के साथ एक फिल्म बना रहे हैं। बाहुबली की एक्ट्रेस यूवी क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में काम करेंगी लेकिन इसका टाइटल अभी नहीं बताया गया है। फिल्म का डायरेक्शन महेश बाबू पी करेंगे। तरण आदर्श ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा है- ‘प्रोड्यूसर्स अनुष्का शेट्टी के साथ काम करना शुरू कर चुके हैं। ‘मिर्ची’ और ‘भागमती’ के बाद ये इनका तीसरा प्रोजेक्ट है। इस मूवी को कई भाषाओं में बनाया जाएगा। जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू की जाएगी। गौरतलब है कि 7 नवंबर को अनुष्का ने अपनां 40वां जन्मदिन मनाया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -अनुष्का शेट्टी को बर्थडे गिफ्ट में मिली फिल्म