ब्रिसबेन । टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कह सकते हैं। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भी वेड का नाम एशेज सीरीज के लिए शामिल नहीं है। वेड का कहना है कि उनका लक्ष्य अब अगले साल घरेलू मैदान में होने वाले टी20 विश्व कप में अपने टीम को खिताब बरकरार रखने में सहायता करना है। वेड ने कहा, उम्मीद करता हूं कि उस विश्व कप में खेलने का अवसर मिलेगा, खिताब का बचाव करेंगे और इसके बाद मैं संन्यास ले सकता हूं। निश्चित तौर पर उसके बाद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलूंगा। अब यही मेरा लक्ष्य है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में मांसपेशियों में खिंचाव के साथ भी खेले थे। उन्हें खिताबी मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान यह समस्या हुई थी। उन्होंने कहा कि मैच से पहले की रात मैं थोड़ा चिंतित था। अगर मैं सुबह उठता और बल्लेबाजी नहीं कर पाता तो मैं नहीं खेलता। मैं चिंतित था कि अगर हमें पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। मुझे आक्रामक होकर खेलना पड़ा और तब अगर चोट बढ़ गई तो मैं विकेटकीपिंग नहीं कर पाऊंगा और इससे टीम को काफी नुकसान होगा। कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि थोड़ा डर था कि वेड फाइनल में नहीं खेल पाएगा।
स्पोर्ट्स
अगले साल टी20 विश्व कप के बाद खेल को अलविदा कहेंगे वेड