नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि भारतीय टीम के टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान विराट कोहली को अब नंबर चार पर खेलना चाहिये। वहीं तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उतारना चाहिये। गंभीर ने आगे कहा कि तीसरे नंबर पर उतरने के कारण सूर्यकुमार को आक्रामक बल्लेबाजी का अच्छा अवसर मिलेगा। इसका कारण है कि वह तेज गेंदबाजों के साथ ही स्पिन को भी अच्छे तरीके से खेलते हैं। उनके पास शॉट्स मारने के कई विकल्प हैं जो उनकी क्षमताओं को दिखाते हैं जिस वजह से गेंदबाजों को सूर्यकुमार के लिए गेंदबाजी करना कठिन हो जाता है। इसलिए मैं चाहता हूं जब विराट दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ें तो वह बल्लेबाजी क्रम में चौथे स्थान पर आयें। गंभीर ने साथ ही कहा कि विराट भारत के लिए वैसा ही रोल निभा सकते हैं जैसा स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए निभा रहे हैं। वह चौथे स्थान पर आकर एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। अगर जल्दी विकेट गिरने से टीम मुसीबत में हो तो विराट उस हालत में बल्लेबाजी क्रम को संभाल सकते हैं। इससे टीम को ही लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार का कहना है कि वह टीम की जरुरत और हालातों के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
स्पोर्ट्स
सूर्यकुमार तीसरे और विराट चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करें : गंभीर