YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया के ट्राय कूले बन सकते हैं एनसीए के गेंदबाज कोच 

ऑस्ट्रेलिया के ट्राय कूले बन सकते हैं एनसीए के गेंदबाज कोच 

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऑस्ट्रेलिया के ट्राय कूले को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का नय तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकता है। ट्राय विश्व क्रिकेट के सबसे अच्छे गेंदबाजी कोचों में शामिल माने जाते हैं। उनके कोच रहते ही साल 2005 एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड टीम जीती थी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कूले को तीन साल का अनुबंध देने के प्रयास किये जा रहे हैं। वह  एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ मिलकर काम करेंगे। बीसीसीआई इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए विशेष रुप से एक करार शुरू करने को तैयार है। इसका कारण है कि ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव सभी 30 साल से अधिक उम्र के हो गये हैं। ऐसे में बीसीसीआई युवा गेंदबाजों को निखारना चाहता है। बीसीसीआई पहले ही योजना बना रहा है कि तेज गेंदबाजों की अगली खेप कैसे तैयार की जाए और जिसके अंतर्गत ही वह युवा तेज गेंदबाजों के लिए यह अनुबंध लाने को तैयार है। वहीं पूर्व क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर और शिव सुंदर दास को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया। ये दोनों एनसीए में बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। ग्रुप के तीसरे बल्लेबाजी कोच सिंताशु कोटक हैं जो भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाने को तैयार हैं। मुंबई के पूर्व लेग स्पिनर साईराज बहुतुले स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे जबकि एनसीए के लिये बीसीसीआई द्वारा नियुक्त तीन क्षेत्ररक्षण कोच सुभादीप घोष, टी दिलीप और मुनीष बाली हैं। 
 

Related Posts