मुंबई । गुरुनानक जयंती के अवसर पर 19 नवंबर शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे, जबकि फॉरेक्स मार्केट और कमोडिटी मार्केट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। बीएसई और एनएसई दोनों में अब सोमवार 22 नवंबर को फिर से कारोबार शुरू होगा। घरेलू शेयर बाजार और फॉरेक्स मार्केट बंद रहेंगे, लेकिन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज शाम पांच बजे तक ही बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण बाजार में कारोबार नहीं होगा। बीते कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार के साथ ही एशियाई बाजार में गिरावट देखी गई थी। इसका असर घरेलू बाजार पर पड़ा। गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 372.32 अंकों की फिसलकर 59,636.01 और निफ्टी 133.85 अंकों की गिरावट के साथ 17,764.80 पर बंद हुआ था।
इकॉनमी
19 नवंबर गुरुनानक जयंती पर शेयर बाजार बंद