मुंबई । सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुलक में कटौती के बाद कई राज्य पेट्रोल और डीजल लगने वाले वैट में कटौती करने लगे हैं। अब लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का फैसला किया है। राजस्थान में पेट्रोल 4 रुपए और डीजल 5 रुपए सस्ता हो गया है। वैट कम होने के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल 112.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.26 रुपए प्रति लीटर बिका रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में 109.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर हैं। पंजाब में पेट्रोल पर वैट 11.27 रुपए प्रति लीटर कम हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश में इसमें 6.96 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई है। गुजरात में पेट्रोल पर वैट 6.82 रुपए प्रति लीटर घटाया गया है।
इकॉनमी
पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं