YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आईफोन की अब मरम्मत लागत में आएगी कमी - एप्पल ने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम का ऐलान किया

आईफोन की अब मरम्मत लागत में आएगी कमी - एप्पल ने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम का ऐलान किया

नई दिल्ली । एप्पल ने खुद की रिपेयरिंग सर्विस प्रोग्राम का ऐलान किया है, ‎जिससे अब आईफोन 13 की मरम्मत की लागत कम हो सकती है क्योंकि एप्पल ने सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम के तहत एप्पल अपने यजूर्स को आईफोन और मैक कंप्यूटर की रिपेयरिंग खुद ही करने की अनुमति देगा। इस प्रोग्राम की शुरूआत में आईफोन 12, आईफोन 13 मॉडल के लिए पुर्जे आदि शामिल होंगे। एप्पल ने कहा कि आईफोन के बाद एम1 चिप्स द्वारा संचालित मैक मशीनें को सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा। एप्पल पर लंबे समय से रिपेयरिंग प्रोग्राम शुरू करने का दबाव बन रहा था। यह दबाव का नतीजा ही है कि अब एप्पल को सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम शुरू करना पड़ा जो ग्राहक अपने आईफोन13, 12 की मरम्मत स्वयं करना चाहते हैं, वे एप्पल की सेल्फ स‎र्विस के माध्यम से जरूरत के पार्ट्स और पुर्जों का ऑर्डर कर सकते है। हालांकि उन्हें पहले सलाह दी जाती है कि किसी भी फोन या कंप्यूटर की मरम्मत करने से पहले उसके नियम आदि पढ़ें। सेल्फ सर्विस रिपेयर प्रोग्राम में 200 से अधिक पार्ट्स और पुर्जे उपलब्ध कराये जाएंगे। इस पुर्जों की मदद से आईफोन 12 और 13 मॉडल की सामान्य रिपेयरिंग की जा सकती है। शुरू में आईफोन डिस्प्ले, बैटरी और कैमरा जैसे पार्ट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। 
एप्पल का सुझाव है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत के ज्ञान और अनुभव वाले व्यक्ति और तकनीशियन सेल्फ सर्विस प्रोग्राम के विकल्प को चुन सकते हैं। अन्य लोगों को सलाह दी जाती है कि वे प्रमाणित तकनीशियनों के साथ एक पेशेवर रिपोयरिंग सर्विस देने वाले के पास जाएं जो मरम्मत के सबसे सुरक्षित और सबसे विश्वसनीय तरीके के लिए एप्पल के असली पार्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्विस प्रोग्राम को वे मैक कंप्यूटर भी शामिल किए जाएंगे जो एम-1 चिप का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स को मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पर एप्पल के पार्ट्स और उपकरणों पर सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे और इस पर छूट भी मुहैया कराई जाएगी। Apple ने कहा कि सेल्फ सर्विस प्रोग्राम अगले साल की शुरुआत में अमेरिका में शुरू होगा और इस साल बाद में अन्य देशों में इसका विस्तार होगा।
 

Related Posts