नई दिल्ली । भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक टाटा अल्ट्रोज का नया ट्रिम लॉन्च हुआ है, जो कि टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस है। इसके साथ ही टाटा अल्ट्रोज एक्सएम ट्रिम को हटा दिया गया है, यानी आने वाले समय में आपको टाटा अल्ट्रोज एक्सएम की जगह टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस ट्रिम देखने को मिलेगा। अल्ट्रोज का नया ट्रिम बेस वेरिएंट के ऊपर होगा। टाटा अल्ट्रोज एक्सई प्लस ट्रिम को डीजल और पेट्रोल दोनों तरह के डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें पेट्रोल वाहन की कीमत 6.35 लाख रुपए और डीजल वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपए है। ये दोनों एक्स शोरूम कीमतें हैं। अल्ट्रोज में 3.5इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोनेटमेंट सिस्टम, फास्ट यूएसबी चार्जर, अडजस्टेबल और ऑटो फोल्डेबल, रिमोट कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रिक टेंपरेचर कंट्रोल समेत कई खास खूबियां हैं। गौरतलब है कि टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। टाटा अल्ट्रोज की एक्सई पेट्रोल की कीमत 5.89 लाख रुपए, एक्सई प्लस पेट्रोल की कीमत 6.34 लाख रुपए, एक्सएमप्लस पेट्रोल की कीमत 6.84 लाख रुपए, एक्सटी पेट्रोल की कीमत 7.39 लाख रुपढ, एक्सजेड पेट्रोलइ की कीमत 7.94 लाख रुपए, एक्सजेड (ओ) पेट्रोल की कीमत 8.06 लाख रुपए और एक्सजेड प्लस वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपए है। ये सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं।
इकॉनमी
टाटा अल्ट्रोज की नई कार लांच