YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कुल्लू बस हादसा : 44 शव बरामद

कुल्लू बस हादसा : 44 शव बरामद

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 60 से ज्‍यादा यात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई। दुर्घटना स्थल से अब तक 44 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्घटना पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कुल्लू की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया, '44 शव बरामद किए जा चुके हैं, 35 लोग घायल हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।' बता दें कि 60 से ज्‍यादा यात्रियों से भरी बस बंजर से गड़ागुशैणी की ओर जा रही थी, तभी यह घटना घटित हो गई। खाई में गिरने के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर बचाव अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की कवायद जारी है। एसडीएम एमआर भारद्वाज के अनुसार, बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। उन्होंने मृतकों के घरवालों और घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि मौके पर ही वितरित की। 
 

Related Posts