YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

क्रिप्टोकरेंसी को कर दायरे में लाने की तैयारी में मोदी सरकार 

क्रिप्टोकरेंसी को कर दायरे में लाने की तैयारी में मोदी सरकार 

नई दिल्ली । मोदी सरकार क्रिप्टोकरेंसी को कर दायरे में लाने के लिए आयकर कानूनों में बदलाव पर विचार कर रही है। इनमें से कुछ बदलाव अगले साल के बजट का हिस्सा हो सकते हैं। विभाग के बड़े अधिकारी ने कहा कि आयकर के संदर्भ में कुछ लोग पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर पूंजीगत लाभ कर का भुगतान कर रहे हैं और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के संबंध में भी कानून ‘‘बहुत स्पष्ट’’ है कि दर अन्य सेवाओं की तरह लागू होगी।
मैं समझता हूं, कि पहले से ही लोग इस पर कर चुका रहे हैं। अब जब यह वास्तव में बहुत बढ़ गया है, तब हम देखने वाले कि क्या कानून की स्थिति में कुछ बदलाव ला सकते हैं या नहीं। लेकिन बजट की गतिविधि होगी। हम पहले से ही बजट के करीब हैं, हमें उस समय को देखना होगा।एक सवाल पर कि क्या क्रिप्टो ट्रेडिंग के लिए स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) का प्रावधान पेश किया जा सकता है,इसपर अधिकारी ने कहा, अगर हम एक नया कानून लेकर आते हैं,तब हम देखने वाले हैं, कि क्या किया जा सकता है।उन्होंने कहा, लेकिन हां, अगर आप पैसा कमाते हैं,तब आपको कर देना होगा... हमारे पास पहले से ही कुछ कर हैं, कुछ ने इसे एक संपत्ति के रूप में माना है और इस पर पूंजीगत लाभ कर का भुगतान किया है।'
 

Related Posts