रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लव रंजन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को 26 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी निर्माताओं ने देते हुए कहा कि रणबीर-श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब फिल्म की नई थिएट्रिकल रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा रोमांटिक कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज के बारें में श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि आप इस तारीख को याद रखिएगा। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' से बॉक्स ऑफिस क्लैश होगा। मेकर्स इस फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में कर रहे हैं। यह फिल्म लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है। गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जाएगा।