नई दिल्ली । सरकार की इस वित्त वर्ष में छह और सरकारी कंपनियों को बेचने की योजना है। इनमें बीपीसीएल के अलावा बीईएमएल, शिपिंग कॉर्प, पवन हंस, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक और नीलांचल इस्पात शामिल हैं। बीपीसीएल के निजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही बीईएमएपि, शिपिंग क्रप, पवन हंस की फाइनेंशिल बिडिंग दिसंबर-जनवरी में हो सकती है। इनके निजीकरण की प्रक्रिया भी इसी वित्त वर्ष में पूरा होने की संभावना है। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है। कंपनी का आईपीओ मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के बीच बाजार में दस्तक दे सकता है। सरकार एलआईसी में 10 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इससे उसे 10 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
इकॉनमी
सरकार इस वित्त वर्ष में छह और सरकारी कंपनियों को बेचेगी