YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत में निवेश पर एप्पल बोली- 10 लाख नौकरियों को दे रहे सपोर्ट

भारत में निवेश पर एप्पल बोली- 10 लाख नौकरियों को दे रहे सपोर्ट

नई दिल्ली । अमेरिकी की शीर्ष तकनीकी कंपनी एप्पल  भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के साथ अपने वर्क फोर्स, ऐप्स और सप्लायर पार्टनर के जरिए करीब दस लाख नौकरियों का सपोर्ट कर रही है। कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट ऑपरेशंस) प्रिया बालासुब्रमण्यम ने यह बात कही। बेंगलुरु टेक समिट-2021 को संबोधित करते हुए बालासुब्रमण्यम ने कहा कि भारत में एप्पल पिछले दो दशकों से अधिक समय से कारोबार कर रही है और साल 2017 से इसने बेंगलुरु स्थित प्लांट में ‘आईफोन’ का मैन्युफैक्चरिंग शुरू किया है।
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद से हमने बेंगलुरु और चेन्नई में स्थित अपने प्लांट्स का विस्तार किया है, जहां से घरेलू बाजार और निर्यात के लिए आईफोन के कई मॉडलों का मैन्युफैक्चरिंग किया है। हम अपनी सप्लाई चेन के साथ अपने ऑपरेशंस के विकास और पहुंच के विस्तार और स्थानीय सप्लायर के साथ जुड़ने के लिए भारत में महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं। आईफोन 11, नए आईफोन एसई और आईफ़ोन 12 जैसे मॉडल कंपनी सप्लायरस्स-पार्टनर्स द्वारा भारत में असेंबल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एप्पल भारत में आज लगभग दस लाख नौकरियों का समर्थन करती है।
 

Related Posts