पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि आगामी विश्व कप क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड की टीमें खिताब की प्रबल दावेदार है। लक्ष्मण के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज जीतने के बाद विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम सही समय पर फॉर्म में आयी है जो जीत के लिए सबसे अहम है। लक्ष्मण ने कहा कि विश्व कप एक लंबा प्रारूप है, इसलिए अगर भारत को खिताब जीतना है तो प्रत्येक खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए। मेरा मानना है क भारत और इंग्लैंड प्रबल दावेदार के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। लक्ष्मण अभी बंगाल टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। भारत ने एकदिवसीय में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से और न्यूजीलैंड को 4-1 से हराया है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह शानदार है। जिस तरह से भारतीय टीम का प्रदर्शन रहा है उसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देना चाहूंगा।' सबसे सकारात्मक बात यह रही कि जीत में केवल एक या दो खिलाड़ियों का नहीं है बल्कि पूरी सभी का योगदान रहा है। बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी विभाग का योगदान भी बराबरी का रहा है।