YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

यूपी: मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से लगाए टांके

यूपी: मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से लगाए टांके

बिहार के मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में अव्यवस्था की चर्चा पूरे देशभर में है। इस बीच यूपी के जिला अस्पताल की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो यहां की बदहाली बयां कर रही है। उत्तर प्रदेश के इटावा के भीमराव आंबेडकर अस्पताल के ऑपरेशन थिअटर का एक विडियो वायरल हो रहा है। यहां दो मरीजों की चोट पर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी से टांके लगाए जा रहे हैं। मरीजों के परिजन मोबाइल से रोशनी दिखा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल में पावर कट हो गया था और ईंधन न होने के चलते अस्पताल के तीनों जेनरेटर काम नहीं कर रहे थे।  इटावा में एकदिल पुलिस थाने के अंतर्गत हीरनपुर गांव के निवासी राहुल और सुनील को सिर को चोट लगी थी। अस्पताल सूत्रों ने बताया, दो गुटों में बवाल के चलते उन्हें चोट आई थी और उन्हें बुधवार को अस्पताल लाया गया। भीमराव आंबेडकर अस्पताल इटावा का सबसे पुराना और बड़ा सरकारी अस्पताल है। डॉ. जयदेश यादव ने बताया, लाइट काफी देर से नहीं आ रही थी और जेनरेटर भी काम नहीं कर रहे थे। मैं समय बर्बाद नहीं कर सकता था इसलिए मोबाइल की रोशनी से ही टांके और पट्टी लगाई। अस्पताल के चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (सीएमएस) डॉ. एसएस भदौरिया ने घटना की पुष्टि की और कहा कि यह रोज-रोज का मामला नहीं है। 

Related Posts