YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जैन आचार्य विद्यासागर जी के 50 वें पदारोहण पर डाक टिकट होगी जारी - राष्ट्र संत के विशेष अवतरण दिवस पर डाक विभाग द्वारा विमोचन किया जायेगा

जैन आचार्य विद्यासागर जी के 50 वें पदारोहण पर डाक टिकट होगी जारी - राष्ट्र संत के विशेष अवतरण दिवस पर डाक विभाग द्वारा विमोचन किया जायेगा

सिवनी । परमश्रद्धेय, मूकमाटी महाकाव्य एक सौ ग्रंथों के रचयिता, 72 गौशालाओं के प्रेरक जैनाचार्य 108 श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदा रोहन दिवस पर आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर पूरे भारतवर्ष में 22 नवंबर को विशेष आवरण जारी किया जाएगा। गौरतलब है की आचार्य विद्यासागर जी को 22 नवम्बर 1972 में ज्ञानसागर जी द्वारा आचार्य पद दिया गया था। आगामी 22 नवम्बर को आचार्य पदारोहण के 50 वर्ष पूरे हो रहे है।  
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सिवनी के पूर्व विधायक एंव महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश दिवाकर (डीएन) ने बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण के अवसर पर संस्कृति, शासनाचार्य-स्वर्ण महोत्सव 2021-2022 के अन्तर्गत सिवनी सकल जैन समाज द्वारा विशेष आवरण एवं डाक टिकट के लीये भेजे गए प्रस्ताव को भारतीय डाक तार विभाग द्वारा मंजूरी मिल गई है। हम सब संत शिरोमणि, प्रात: स्मरणीय प. पू आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 50 वें आचार्य पदारोहण दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रहे है। 
मध्यप्रदेश के विभिन्न संस्थानों में से अभी 12 प्रस्तावों को स्वीकृती मिल गई है, जिसमें से सिवनी का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ है। श्री दिवाकर (डीएन) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प. पू.आचार्य श्री विद्यासागर जी की फोटो के साथ सिवनी के बड़े जैन मंदिर की फोटो से युक्त लिफाफे पर सिवनी के विशाल रजत रथ को डाक टिकट मे स्थान दिया है। जैन समाज के प्रफुल्ल जैन, संजय बाझल व पारस जैन ने बताया कि पूज्य आचार्य श्री सिर्फ एक वर्ग विशेष के नही परंतु सारे राष्ट्र के पूज्यनीय संत है। जिन्होंने अपने तप, त्याग, अचारण, विद्वता एंव परोपकार से सभी को प्रभावित किया है। शीघ्र ही विभाग द्वारा विशेष आवरण व टिकट का विमोचन कार्यक्रम संपन्न किया जायेगा। साथ ही छिन्दवाड़ा में विराजमान पूज्य मुनि श्री आदित्यसागर महाराज जी की उपस्थिती मे भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को ये विशेष आवरण उपल्बध कराये जायेगें।
 

Related Posts