नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हैदराबाद को 8 विकेट के करारी शिकस्त दी। तमिलनाडु के कप्तान विजय शंकर ने नाबाद 43 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। 30 साल के इस ऑलराउंडर ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम हार्दिक पंड्या का विकल्प तलाश रही है। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में पंड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को मौका दिया गया है। अब विजय शंकर ने भी अपना दावा ठोक दिया है। बतौर ऑलराउंडर विजय शंकर वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में विजय शंकर ने महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 42, गोवा के खिलाफ 4 रन, पंजाब के खिलाफ नाबाद 59, केरल के खिलाफ 33 और अब सेमीफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 43 रन बनाए। विजय शंकर ने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 12 वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे में उनके नाम 243 और टी20 में 101 रन दर्ज है। इसके अलावा दोनों फार्मेट में उन्होंने नौ विकेट भी चटकाया। विजय शंकर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। इस खिलाड़ी ने 45 मैचों में करीब 45 की औसत से 2242 रन बनाए हैं जबकि 33 विकेट चटकाया है। 88 लिस्ट ए मैचों में 2286 जबकि 110 टी20 मैचों में 1696 रन बनाए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 54 और टी20 में 33 विकेट दर्ज है। आईपीएल में विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। 47 आईपीएल मैचों में तीन अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 712 रन बनाए हैं और नौ विकेट चटकाया है।
स्पोर्ट्स
विजय शंकर बन सकता है हार्दिक पंड्या का विकल्प -तमिलनाडु को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया