रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज डेट जारी कर दी गई है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 11 अगस्त 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और परिणीति चोपड़ा भी हैं। क्राइम ड्रामा एनिमल का प्रोडक्शन टी-सीरीज, भद्रकाली पिक्चर्स और सिने वन स्टूडियोज ने किया है। खास बात ये है कि एनिमल में परिणीति चोपड़ा पहली बार रणबीर के साथ काम कर रही हैं। रणबीर कपूर के काम की बात करें तो वे फिल्म 'एनिमल' के अलावा 'ब्रह्मास्त्र', 'शमशेरा' और डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगे।